What is Bitcoin Halving: इस साल के शरुवात मे Bitcoin(बिटकॉइन ने अपने निवेशको को काफी मुनाफा दिया |Bitcoin(बिटकॉइन) सबसे पुरानी करेंसी होने के साथ साथ निवेशको की सबसे पहली पसंद भी है |ये साल निवेशको के लिए बेहतरीन रहा लेकिन Bitcoin(बिटकॉइन )Miners ये साल अच्छा साबित नही हुआ है क्युकी हर चार साल में उनको मिलने वाले माइनिंग रिवॉर्ड की कीमत आधी हो जाति है जिसे Bitcoin Halving भी कहा जाता है |
Bitcoin(बिटकॉइन) एक क्रिप्टो करेंसी है जिसे आप इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टोर करते हो |इसका कोई भी भौतिक रूप नही होता है आप इसको लेने देन के उपयोग का सकते है इसके लिए आपके पास एक डिजिटल वॉलेट होना चाहिए जिससे एक स्पेशल डिजिटल पते पर आपकी क्रिप्टोकरेंसी को ब्लाक चैन की सहायता से सुरक्षित भेजा जाता है |
What is Bitcoin Halving
Bitcoin Halving(बिटकॉइन हल्विंग) तो शायद ही आप लोगो ने सुना होगा |यह बिटकॉइन हर चार साल में एक बार होती है जिसमे माईनर्स को मिलने वाले बिटकॉइन रिवॉर्ड आधे हो जाते है |सबसे पहला ‘हाविंग’ इवेंट साल 2012 में हुआ था, जब बिटकॉइन रिवॉर्ड 50 बिटकॉइन से घटकर 25 बिटकॉइन हो गया. इसके बाद 2016 में हुए हाविंग इवेंट में रिवॉर्ड 25 से घटकर 12.5 बिटकॉइन हो गया. वहीं, 2020 में ब्लॉक रिवॉर्ड घटकर 6.25 बिटकॉइन हो गया और अब साल 2024 में चौथा हाविंग इवेंट होने जा रहा है जिसमे रिवॉर्ड को 3.125 कर दिया जायेगा |
what is Bitcoin Miners
बिटकॉइन माइनिंग अत्यंत जटिल गणित समस्याओं को हल करके नए बिटकॉइन बनाने की प्रक्रिया है जो मुद्रा में लेनदेन को सत्यापित करती है। जब बिटकॉइन का सफलतापूर्वक माइन किया जाता है, तो Miner को बिटकॉइन की पूर्व निर्धारित मात्रा प्राप्त होती है।
समय के साथ, बिटकॉइन माइनिंग के लिए इनाम कम हो गया है। यह इनाम प्रक्रिया तब तक जारी रहती है जब तक 21 मिलियन बिटकॉइन प्रसारित नहीं हो जाते। एक बार जब वह संख्या पहुंच जाती है, तो बिटकॉइन इनाम बंद होने की उम्मीद है, और बिटकॉइन miners को किए गए काम के लिए भुगतान की गई फीस के माध्यम से पुरस्कृत किया जाएगा।यह जो रिवॉर्ड में कमी हो रही है इसी प्रक्रिया को बिटकॉइन हल्विंग(Bitcoin Halving) कहते है |
Why Bitcoin Halving is Important
सीमित आपूर्ति बिटकॉइन की प्रमुख विशेषताओं में से एक है। केवल 21 मिलियन बिटकॉइन ही अस्तित्व में है, और उनमें से 19.5 मिलियन से अधिक का पहले ही माइन किया जा चुका है, 1.5 मिलियन से भी कम निकालने के लिए बचा है। अब बचे हुए की आपूर्ति कम करने से बिटकॉइन की मांग बनी रहेगी और कीमतों में उछाल आयेगा |
Historty of Bitcoin Halving
2009 में Bitcoin के लॉन्च होने के बाद इसमें तगड़ा रिटर्न दिए हैं. अभी तक 3 बार Bitcoin Halving(बिटकॉइन हल्विंग) को चुका है. सबसे पहला Bitcoin Halving(बिटकॉइन हल्विंग) साल 2012 में हुआ था, जब ब्लॉक रिवॉर्ड 50 बिटकॉइन से घटकर 25 बिटकॉइन हो गया था. इसके बाद 2016 में हुए Bitcoin Halving(बिटकॉइन हल्विंग) में रिवॉर्ड 25 से घटकर 12.5 बिटकॉइन हो गया.
वहीं, 2020 में हुए Bitcoin Halving(बिटकॉइन हल्विंग) ब्लॉक रिवॉर्ड घटकर 6.25 बिटकॉइन हो गया और अब साल 2024 में भी ये होने जा रहा है. इस बार इसका रिवार्ड 6.25 से घटकर 3.12 बिटकॉइन रह जाएगा. Bitcoin Halving(बिटकॉइन हल्विंग) इवेंट से क्रिप्टो करेंसी मार्केट पर सकारात्मक प्रभाव पढता रहा है. ऐतिहासिक रूप से हर हाविंग इवेंट के बाद बिटकॉइन की कीमतों में तेजी भी देखने को मिलती है.अभी इस बार Bitcoin Halving(बिटकॉइन हल्विंग) से पहले Bitcoin की कीमत लगभग $63718 है जो साल के अंत तक $65000 को क्रॉस करने की उम्मीद है |
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो लाइक जरूर करे साथ ही हमारे इस मेहनत को शेयर जरूर करे |
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Pingback: Top 10 Explosive Altcoins You Can't Afford to Miss – Secure Your Crypto Future Now!|Top 10 Best Altcoins to Buy Now| - askhindime.net