Redmi 12 5g

5000 mAh बैटरी और 8 GB रैम वाला जबदस्त Redmi 12 5g हुआ लॉन्च,मात्र 12500 में मिला रहा है फ्लिप्कार्ट में !

Redmi 12 5g

Redmi 12 5g:आप भी कोई मिडरेंज का 5g फ़ोन लेना चाहते हो तो आप Redmi 12 5g को ले सकते हो |इस फ़ोन को XIamo ने हाल ही में लांच किया है |इस साल शयोमी ने भारतीय बाजार में अपने काफी जबरदस्त फोन्स को उतारा है |सभी फोंस एक से बढ़कर एक है चाहे कैमरा के मामले में हो या चाहे चिपसेट के मामले में आपको शायोमी निराश नही करेगी |हाल ही में शायोमी ने भारत में अपनी पकड़ मजबूत की है और उनका बाजार में बेच प्रतिशत भी बढ़ा है |

इस सेगमेंट का सबसे जबरदस्त और बढ़िया फ़ोन है जिसे फ्लिप्कार्ट में लगभग अभी तक 10 लाख लोगो ने खरीदा है जिसमे की इनको 44000 रेटिंग और 2000 रिव्यु मिले है |

Redmi 12 5g कैमरा

Redmi 12 5g का कैमरा जबरदस्त है फ़ोन में 50 मेगापिक्सेल का मैंने कैमरा है साथ ही 2 मेगापिक्सेल कापोर्टेट लेंस है |फोन में 8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी जो डिसेंट सा है | कैमरा फीचर की बात करे तो Portrait, Night, Video, 50MP Mode, Google Lens, HDR, Voice Shutter, Tilt-Shift, Timed Burst, Timelapse, Timer आदि है साथ ही Video Features की बात करे तो FHD Video Recording, Timelapse इसके मैंने फीचर है |Redmi 12 5g का कैमरा 10x तक डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है |

Redmi 12 5g का डिस्प्ले और बैटरी

रेड्मी 12 5g में 6.79 इंच की बड़ी फुल hd+ डिस्प्ले है जो 2460 x 1080 Pixels तक के अधिकतम resolution को सपोर्ट करता है |इसकी डिस्प्ले 90Hz Refresh Rate, 240Hz Touch Sampling Rate, 550nits Peak Brightness देती है | फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोफोन, और ड्यूल सिम स्लॉट्स मिलते हैं। डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी भी सिमिलर है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz तक है, जिससे स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।

फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है जिसको चार्ज करने के लिए 22.5 वाट का चार्जर दिया गया है |

रेड्मी 12 5g Proccessor

Redmi 12 5g
Redmi 12 5g

Redmi 12 एंड्राइड के 13 पर चलता है और इसमें स्नैपड्रैगन का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट लगा हुआ है जो एक ओक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.2Ghz है और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2Ghz है |फ़ोन 3 कलर वैरिएंट में आते है जो जेड ब्लैक,मूनस्टोन सिल्वर,पस्टेल ब्लू है |

कैसा है फ़ोन का परफॉरमेंस

कुल मिलाकर, ये Redmi 12 5G फोन अपनी प्राइस रेंज में बेहतरीन वैल्यू ऑफर करते हैं। चाहे कैमरा हो, डिजाइन हो या परफॉर्मेंस, ये स्मार्टफोन अपने यूजर्स को एक शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। आप भी इन फोन को जरूर कंसीडर कर सकते हैं।

क्या क्या आता है बॉक्स में

बॉक्स के अंदर आपको सबसे पहले फोन मिलता है, जो रैपर के अंदर पैक होता है। इसके साथ एक मिनी बॉक्स दिया गया है जिसमें सिम इजेक्टर टूल, यूजर मैनुअल्स और एक ट्रांसपेरेंट कवर मिलता है। कवर की क्वालिटी काफी बढ़िया है। आपको एक टाइप-सी केबल भी दी गई है, जिसकी क्वालिटी और लेंथ काफी अच्छी है। चार्जर 22.5 वॉट का है, हालांकि फोन 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

कौन से है कॉम्पिटिटर फोंस

इस फ़ोन के कई सारे कॉम्पिटिटर फोंस फ़ोन बाज़ार में उपलब्ध है जिनमे मुख्यतः OPPO K12x 12999 का है जिसमे dimencity 6300 चिपसेट है ,Motorola G64 5g 1330 की कीमत वाला जिसमे Dimencity 7025 5g processor लगा हुआ है ,Poco m6 5g Plus जिसमे Snapdragon 4 gen 2 का चिपसेट लगा हुआ है जिसकी कीमत 13999 है,vivo T3 Lite 5g जिसकी कीमत 10499 है जिसमे dimencity 6300 चिपसेट लगा हुआ है,iQoo Z9x जिसकी कीमत 12999 है जिसमे लगा हुआ Snapdragon 7 Gen 2 का बेहतरीन प्रोसेसर जो की इस सेगमेंट का सबसे बेहतरीन फ़ोन है |

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमें सपोर्ट करे और हमारे आर्टिकल को शेयर करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top