Voter ID card online apply

Voter ID card online apply in 2024: कैसे करे ऑनलाइन अप्लाई अपने फ़ोन से मात्र 5 मिनट में !

Voter ID card online apply : आधार कार्ड के आने के बाद भले ही वोटर id कार्ड का प्रचलन कम हो गया हो लेकिन आज भी कई विभागों ने आधार कार्ड से ऊपर वोटर id कार्ड को वरीयता दी जाती है |आधार कार्ड में आप अपने पते को किसी वर्तमान पते पर चेंज कर सकते हो लेकिन वोटर id आपकी मूल पते पर ही बनता है |जिस कारण पहचान पत्र या वोटर id और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है |मूलतः भारतीय चुनाव में मतदान के दौरान मतदाता पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जाता है |

वोटर id क्या है ?

यह एक कार्ड है जिसको हर एक भारतीय नागरिक द्वारा बनाया जाता है जब वो मतदान देने की उम्र यानि की 18 वर्ष का हो जाता है |इसमें एक epic no होता है जो हर एक मतदाता का अलग अलग होता है |चुनाव में मतदान के दौरान आप को वोट देने से पहले इस वोटर पहचान पत्र को चुनावी अधिकारियो को दिखाना पड़ता है |

आयुष्मान कार्ड मात्र 5 मिनट में

Voter ID card online apply कैसे करे ?

  • सबसे पहले फ़ोन में Voter Help नाम का सरकारी एप डाउनलोड करना होगा |
  • एप को ओपन करने पर Log in और sign Up का आप्शन मिलेगा |
  • sign करे और New Registration For general Elector यानि की फॉर्म 6 पर क्लिक करे |
  • अब अपने राज्य एवं जिले का चयन करे |
  • अब अपने Assembly Constituency का चयन करे |
  • अब अपना आधार कार्ड के अनुसार नाम भरे साथ ही एक पासपोर्ट फोटो भी अपलोड करे |
  • अपना आधार कार्ड नंबर डाले |
  • अपना फोन नम्बर और ईमेल id भी संलग्न करे |
  • अब अपने पिता का नाम डाले और उनके साथ क्या रिश्ता है चुने |
  • अब फॉर्म को सबमिट करे और ऑनलाइन रेफरेंस नम्बर अपने पास सुरक्षित रखे |
  • ऑनलाइन ही मतदाता अधिकारी आपके वोटर id को approve कर देंगे और कुछ दिनों बाद वोटर id आपके घर पर पोस्ट ऑफिस द्वारा भेज दी जाएगी |

Voter ID Download कैसे करे ?

निचे दी गयी प्रक्रिया से आसानी से वोटर id को डाउनलोड कर सकते है –

  • voter Help एप को ओपन करे |
  • मोबाइल नो डाले और otp डालने के बाद लोग इन करे |
  • e-epic card पर क्लिक करे |
  • अब अपना epic no. फिल करे अगर नया अप्लाई किया है तो रेफरेंस no. डाले |
  • अब आपके epic से सम्बंधित मोबाइल no. पर एक otp आएगी |
  • otp को डाले और अपने वोटर id का pdf डाउनलोड करे |

Voter ID Download करने का दूसरा तरीका

  • सबसे पहले वोटर्ससर्विस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
  • आपको दाई तरफ सबसे निचे डाउनलोड e epic card का आप्शन दिखेगा |
  • क्लिक करने पर आपको लॉग इन करना पड़ेगा |
  • फिर आपसे एक otp मांगी जाएगी |
  • otp डालने के बाद epic नंबर या रेफरेंस नंबर डाले |
  • अब आपके epic डाटा से सम्बंधित मोबाइल नंबर पर एक otp आयेगी जिसे भरने पर आप आसानी से अपने epic कार्ड को डाउनलोड कर सकते है |

Voter List को ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

Voter ID card online apply
Voter List

ऑनलाइन वोटर आईडी के लिए आवेदन करना एक आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया है जो आपको समय और प्रयास की बचत करता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से, आप बिना किसी भीड़-भाड़ या लंबी कतारों के अपने घर बैठे वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सही जानकारी भरना और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना महत्वपूर्ण है ताकि आपका आवेदन आसानी से स्वीकार किया जा सके। आवेदन के बाद, सत्यापन के लिए बीएलओ द्वारा आपके घर पर संपर्क किया जाएगा। अंततः, आपकी वोटर आईडी कार्ड आपके पते पर भेज दी जाएगी। इस प्रकार, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना अब पहले से कहीं अधिक सरल और सुलभ हो गया है।

आशा है आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top